भारत के लिए ये बहुत खुशी का दिन है. आज देश में बनी दो कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गयी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत फैसले का स्वागत किया है. इस दिन का सभी देशवासी लगभग एक साल से इंतजार कर रहे थे. आइये जानें सीएसआईआर महानिदेशक डॉ शेखर मांडे ने इन दोनों स्वदेशी वैक्सीन की मंजूरी के बारे में क्या कहा.
It is a very proud day for India. Two Indian vaccines have been approved for emergency use by DCGI. Even WHO welcomed and praised this decision. Know, what CSIR Director-General Dr. Shekhar Mande said about the approval of these two indigenous vaccines.