ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके ये जानकारी दी कि जिस कोरोना वैक्सीन का इंतजार देश को साल भर से था, वो अब भारत को मिल गयी है. डीसीजीआई ने 2 वैक्सीन की जानकारी देते हुए कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को इमर्जेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी गयी है. देखें
The Drugs Controller General of India shared the news in a press conference that the corona vaccine which the country had been waiting for for a year, has now arrived. Telling about the 2 vaccines, DCGI said that Covishield and Covaxin have been allowed to use in emergencies.