कृषि क्षेत्र से जुड़े दो बिल पर बवाल जारी है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में किसान सड़क पर उतर आए हैं और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, विरोध के बावजूद मोदी सरकार पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है और लोकसभा से दो बिल को पास करा लिया गया है. किसानों का बड़ा संगठन भी किसान भारतीय यूनियन भी कृषि बिल के खिलाफ उतर आया है और संगठत के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान अपने तरीके से आंदोलन करेंगे. आजतक से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने समझाया क्यों किसानों को इस बिल से आपत्ति क्यों है. देखें वीडियो.
The Lok Sabha on Thursday passed two farm Bills - one on Agri market reforms and the other on contract farming provisions - amid strong protests by opposition parties. The farmers from across the country are protesting against the bill. The Kisan Bhartiya Union is also raising its voice against farm bills. In this video, watch what Kisan leader Rakesh Tikait said about farm bills.