जम्मू के नरवाल इलाके में दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकियों के पास से 5 किलो IED बरामद हुआ है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. आंतकियों की पहचान अभी पता नहीं चल पायी है. बता दें कि जम्मू में हलचल सुबह से ही मची हुई है. आज सुबह जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास संदिग्ध धमाका हुआ. धमाके के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आयी है.
Two suspected terrorists have been arrested in the Narwal area of Jammu. 5 kg IED has been recovered from the terrorists. The police are engaged in further investigation. The identification of the terrorists is yet to be known. Before this, a suspicious explosion took place near Jammu Air Force Station.