भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे. 23 मई से बैंकों में 2000 के नोट बदलवा सकेंगे. लेकिन दिल्ली के सराफा बाजार में देखा जा रहा है कि लोग 2000 के नोटों का सोना खरीदने में उपयोग कर रहे हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
The Reserve Bank of India has taken a big decision on the biggest currency note of 2000 rupees. The Reserve Bank of India has advised banks to stop issuing Rs 2000 notes with immediate effect. RBI said that these notes will remain in circulation till 30 September. Now people have started buying gold in exchange with Rs 2000 note.