scorecardresearch
 
Advertisement

Navneet Rana in Delhi: 'उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा दिया', महाराष्ट्र सरकार पर नवनीत राणा ने साधा निशाना

Navneet Rana in Delhi: 'उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा दिया', महाराष्ट्र सरकार पर नवनीत राणा ने साधा निशाना

Navneet Rana News: महाराष्ट्र से शुरू हनुमान चालीसा की सियासी जंग अब नए मुकाम पर है. महाराष्ट्र में हिंदुत्व का सबसे बडा झंडाबरदार होने का सियासी रण हनुमान चालीसा के बहाने शुरु हुआ और अब ये दिल्ली तक आ गया है. बीजेपी खुलकर राणा दंपति के साथ आ गई. जमानत पर रिहा नवनीत और रवि राणा ने तीखे तेवर दिखाए है. दोनों आज दिल्ली में उद्धव सरकार की शिकायत करेंगे. उधर उद्वव सरकार कानूनी जंग के जरिये दोनों को फिर से जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने की कोशिश करेगी.

Navneet Rana in Delhi: Independent MP from Amaravati Navneet Rana was discharged from the Lilawati Hospital on Sunday. On Monday Morning she left for Delhi. Watch this video to know what she said before leaving.

Advertisement
Advertisement