scorecardresearch
 
Advertisement

'दुकान पर नेमप्लेट नहीं लगाने पर 2000 का जुर्माना', बोले उज्जैन DM नीरज कुमार

'दुकान पर नेमप्लेट नहीं लगाने पर 2000 का जुर्माना', बोले उज्जैन DM नीरज कुमार

'पहचान बताओ, दुकान लगाओ' का नियम एमपी के उज्जैन में भी लागू हो चुका है. महाकाल की नगरी उज्जैन में कड़ाई से इस नियम को लागू किया गया है. डीएम नीरज कुमार ने बताया कि उज्जैन नगर निगम ने जुर्माने का भी प्रावधान रखा है. पहली बार पकड़े जाने पर 2000 रुपये और दूसरी बार में 5000 रुपये जुर्माना लगेगा.

Advertisement
Advertisement