ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को प्रॉपेगैंडा बताया हैं. सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री को लेकर बीबीसी का जरिया संकुचित हैं, गुजरात दंगों को लेकर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में सेलेक्टिव एप्रोच हैं, ट्रेन में मारे गए हिंदू तीर्थयात्रियों को जलाए जाने के तथ्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है.
British MP Bob Blackman has described the BBC documentary as propaganda. MP Bob Blackman has said that there is a selective approach in BBC documentary on Gujarat riots. Watch this video to know more.