24 मार्च 1942 को ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसियों ने अपने लाइव प्रसारण में ये बताया था कि, Tokyo जाते समय नेताजी सुभाष चंद्र का प्लेन क्रैश हो गया है और इस दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई है. लेकिन 25 मार्च 1942 को नेताजी ने आज़ाद हिंद रेडियो पर एक भाषण दिया और कहा कि वो अभी जिन्दा है.
On March 24, 1942, Britain's news agencies broadcasted false news of Netaji Subhash Chandra's death. But on March 25, 1942, Netaji gave a speech on Azad Hind Radio and said that he is still alive.