scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: खेरसन पर रूस का कब्जा, कीव-खारकीव समेत कई शहरों पर हमले तेज

Russia-Ukraine War: खेरसन पर रूस का कब्जा, कीव-खारकीव समेत कई शहरों पर हमले तेज

रूस-यूक्रेन की जंग का आज आठवां दिन है. रूसी सेना के लिए राजधानी कीव पर कब्जे की लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है. बीती रात कीव के आस पास बड़े धमाके की आवाज सुनी गई. स्टेशन और होटल के पास धमाका हुआ. ये इलाका यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के पास का है. पूरे यूक्रेन पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है. रूस ने औद्योगिक शहर खेरसन पर कब्जे का दावा किया है. कीव के बाद दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर भी रूस लगातार हमले कर रहा है. यूक्रेन के मुताबिक खारकीव पर हुए हमले में 21 लोगों की जान चली गई है.

Russia-Ukraine war: A day after Russian forces intensified attacks on major Ukrainian cities, Ukrainian officials on Thursday, March 3, confirmed that Russian soldiers had captured the southern city of Kherson.

Advertisement
Advertisement