देश में विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से खबर है कि UP, दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान और महाराष्ट्र में धर्म परिवर्तन कराने की बड़ी साज़िश की जा रही है. विदेशी फंडिंग के जरिये 60 से ज्यादा सेंटर देश में चल रहे हैं. इन्हें अमेरिका, क़तर, कुवैत में मौजूद कई NGO से धर्म परिवर्तन के लिए फंडिंग की जा रही. धर्मान्तरण मामले में पकड़े गए उमर गौतम पर भी बड़ा खुलासा हुआ है. उसके कुछ पुराने वीडियोज सामने आए हैं. इसमें वो कह रहा है कि इस्लामिक दवा सेंटर के जरिये इंग्लैण्ड, सिंगापुर ,पोलैंड तक में धर्मान्तरण का काम होता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A few days back, a conversion racket was busted in Uttar Pradesh. Now, the investigation is underway, and the police suspects foreign funding for the conversion racket. In this video, watch what has been found so far.