दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान उमर खालिद, शरजील इमाम सहित कई और लोगों के पोस्टर ने बवाल मचा दिया है. ये सभी वो लोग है जिन पर संगीन इल्जाम हैं या फिर उन पर यूएपीए के तहत मुकदमे दर्ज हैं. यही कारण है कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे एक साजिश करार दिया. देखें क्या कहा कानून मंत्री ने.
Posters of Omar Khalid, Sharjil Imam, and many more have created a ruckus in the ongoing farmers' protest. People on the poster have either serious charges on them or they are being sued under UAPA. Law minister Ravi Shankar Prasad called it a conspiracy. See what the law minister said.