scorecardresearch
 
Advertisement

मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' बताने वाले इलियासी को Y प्लस सुरक्षा! जानिए डिटेल्स

मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' बताने वाले इलियासी को Y प्लस सुरक्षा! जानिए डिटेल्स

केंद्र सरकार ने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है. हाल ही में उमर अहमद इलायासी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. इलियासी ने मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' बताया था. जिसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, आईबी की रिपोर्ट के बाद इलियासी को एमएचए ने सुरक्षा दी है. देखें पूरी खबर.

All India Imam Organization Chief Dr Umer Ahmed Iliyasi received Y plus security after he mentioned Mohan Bhagwat as "Rashtrapita", as per the sources. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement