scorecardresearch
 
Advertisement

Assam में लावारिस EVM मामला: अफसरों ने दूसरी गाड़ी में ली थी लिफ्ट - सूत्र

Assam में लावारिस EVM मामला: अफसरों ने दूसरी गाड़ी में ली थी लिफ्ट - सूत्र

असम में लावारिस प्राइवेट गाड़ी में ईवीएम मिलने से हड़कंप मच गया है. असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किया गया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया. चुनाव आयोग ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जरिए करीमगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी से फौरन रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि गाड़ी खराब होने की वजह से अफसरों ने दूसरी गाड़ी में लिफ्ट लिया था.

Unclaimed EVM found in Karimganj, Assam has caused chaos. Priyanka Gandhi Vadra tweeted the video of the car. The Election Commission has immediately sought a report from the District Election Officer of Karimganj. Sources state that due to the malfunctioning of the car, the officers took a lift in the other car.

Advertisement
Advertisement