वैक्सीन पर राजनीति की खींचतान हर बीतते दिन के साथ और बढ़ती जा रही है. अब केंद्र की वैक्सीन नीति के खिलाफ केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने गैर बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर एकजुटता की मांग की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जैसे नेता पहले से ही वैक्सीन नीति पर केंद्र पर दबाव डाल रहे हैं. वहीं, देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की मानें तो एक करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई और भारत के 97 फीसदी परिवारों की इनकम घट गई. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.
In this video of Prime Time in 7 minutes, we focus on the impact of covid second wave on the Indian economy, the rising unemployment rate in India and vaccine shortage in all over India. Watch the video.