scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन पर बोले केंद्रीय कृषि मंत्री Narendra Tomar- हर अच्छे काम में बाधा आती है

किसान आंदोलन पर बोले केंद्रीय कृषि मंत्री Narendra Tomar- हर अच्छे काम में बाधा आती है

आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन और कृषि कानूनों पर चर्चा की. किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से अब तक किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 11 बार बातचीत हो चुकी है जिसका कोई हल नहीं निकल सका है. हर बैठक में बात एमएसपी और तीन नए कृषि कानूनों पर आकर अटक जाती है. देखें इस बारे में क्या कहा नरेंद्र सिंह तोमर ने.

In an exclusive interview with Aaj Tak, the Union Agriculture Minister discussed the ongoing farmers' movement and agricultural laws in Delhi. 11 meetings have been held between the farmer leaders and central government and no permanent solution has been found.

Advertisement
Advertisement