तीनों कृषि कानून रद्द होने के बाद क्या किसान आंदोलन खत्म करेंगे? इन तमाम सवालों पर आज किसान मंथन कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद किसानों का आंदोलन जारी रखने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने किसानों से अपना आंदोलन खत्म करने और घर जाने का आग्रह किया. देखें
Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar said, after the announcement of the repeal of the three farm laws, there is no point in continuing farmers' agitation. I urge farmers to end their agitation and go home.