चीन समेत कई देशों में बढते कोरोना के ममालों के चलते भारत भी अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में बयान दिया. मंत्री ने कहा कि हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं. राज्यों को सलाह दी जा रही है, देखें उन्होंने क्या कुछ कहा.
Union Health minister Mansukh Mandaviya in Lok Sabha says, We are keeping an eye on the global covid situation & are taking steps accordingly. States are advised to increase genome-sequencing to timely identify the new variant of Covid-19. Watch what else he said.