अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है. इस पूरी घटना को लेकर भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का कहना है कि काबुल में हुए धमाकों के बाद भारत समेत पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ी हैं. केंद्रीय मंत्री ने बयान दिया कि हमारा पूरा फोकस भारत के लोगों को सुरक्षित वापस लाने पर है, साथ ही जिन बाहरी लोगों को हम ला सकेंगे उन्हें भी वापस लेकर आएंगे. अजय मिश्रा ने कहा कि ये एक चुनौती भरा काम है, लेकिन हमारे पास योजना और सक्षमता दोनों है. देखें आजतक संवाददाता जितेंद्र बहादुर सिंह की ये रिपोर्ट.