अडानी मामले पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अमेरिकी अरबपति और निवेशक जॉर्ज सोरोस ने अडानी मामले पर कहा कि मोदी इस विषय पर चुप हैं, लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों और संसद में सवालों का जवाब देना होगा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जॉर्ज सोरोस पर जोरदार पलटवार किया. देखें.
American billionaire and investor George Soros said that Modi is silent on the Adani row, but he will have to answer questions from foreign investors and in Parliament. Union Minister Smriti Irani hits back at George Soros. Watch.