केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान का बीमारी से लंबे संघर्ष के बाद गुरूवार शाम निधन हो गया. इस बात की जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी है. अपने ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा कि पापा... अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं, Miss you Papa. देखिए ये वीडियो.
Union Minister Ram Vilas Paswan died in a Delhi hospital on Thursday evening. He was 74. The senior Dalit leader from Bihar had been unwell for a few weeks. His son and LJP leader, Chirag Paswan, tweeted, 'Papa is no more in this world, but I know wherever you are, you are always with me. Miss you Papa.' Watch the video.