कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से भारत जूझ रहा है. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कोरोना को नियंत्रण में लाने की कोशिशें कर रही हैं, लेकिन स्थितियां नियंत्रण में आती नहीं दिख रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि लोगों की लापरवाही से भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. आज तक ने अश्विनी चौबे से सवाल किया कि क्या दोबारा लॉकडाउन लगेगा? देखें जवाब, इस वीडियो में.