scorecardresearch
 
Advertisement

Bird flu की दहशत, क्या है सरकार की तैयारी? केंद्रीय पशुपालन मंत्री Giriraj Singh ने बताया

Bird flu की दहशत, क्या है सरकार की तैयारी? केंद्रीय पशुपालन मंत्री Giriraj Singh ने बताया

कोरोना काल की जिस घड़ी में दुनिया वैक्सीन का इंतजार कर रही है, ठीक उसी वक्त एक नए वायरस का बड़ा खतरा सामने खड़ा है. ये खतरा है बर्ड फ्लू वाले वायरस का. देश के सात राज्यों में बर्ड फ्लू का संक्रमण पहुंच चुका है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें फुल एक्शन मोड में आ गई हैं, हाईलेवल मीटिंगों को दौर शुरू हो गया है क्योंकि बर्डफ्लू की ये बीमारी सिर्फ परिंदों तक सीमित नहीं हैं. सवाल ये हैं कि बर्ड फ्लू की दहशत से बचने सरकार की क्या है तैयारी? इस आजतक ने बात की केंद्रीय पशुपालन मंत्री ग‍िर‍िराज स‍िंह से. क्या कुछ बताया केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने जानने के ल‍िए देखिए ये वीड‍ियो.

The Centre has issued a bird flu alert to states after cases of H5N1 avian influenza were reported from several places across the country. The central government has asked the states to take all possible steps to contain the spread of bird flu “on an urgent basis”. It has warned that there is a possibility of bird flu spreading to humans and domesticated animals. On the other hand, Union Minister of Animal Husbandry Giriraj Singh said there is no neesd to panic. The government has circulated advisories regarding protocol, along with orders to keep an eye on unusual deaths in wetlands and poultry farms.

Advertisement
Advertisement