IAA की ग्लोबल समिट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की और सड़क, परिवहन और ट्रैफिक रूल्स को लेकर बात की. उन्होंने एंकर राहुल कँवल के सवालों के जवाब दिए. गडकरी ने अपने जवानी के दिनों का किस्सा सुनाया और कहा कि एक स्कूटर पर हम चार लोग बैठते थे, जवानी के दिनों में मैंने भी ट्रैफिक नियम तोड़े हैं. लेकिन अब लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है.