Central Minister Nitin Gadkari ने Rajasthan में एक Programe के दौरान रोचक बयान दिया. Nitin Gadkari की माने तो ''आजकल हर कोई दुखी है, विधायक इसलिए दुखी हैं क्योंकि वो मंत्री नहीं बन पाए और मुख्यमंत्री इसलिए दुखी हैं, क्योंकि वो कब चले जाएंगे उसका भरोसा नहीं है. खास बात ये है कि नितिन गडकरी का ये बयान तब आया है, जब बीते हाल ही में गुजरात (Gujarat) में भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे. बीजेपी ने विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री पद से हटाया है और भूपेंद्र पटेल को उनकी जगह लाया गया है. देखिए ये वीडियो.