केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि आज दुनियाभर में भारत की चर्चा हो रही है. भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. ईरानी ने साथ ही कहा कि आज देशभर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 22 हुई है. स्मृति ईरानी ने और क्या कुछ कहा देखें वीडियो.
Union Women and Child Development Minister Smriti Irani while addressing a press conference today said that India is making progress in every field. Smriti Irani also said that today the number of medical colleges has increased to 22 across the country. Watch video.