नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया है. पहले किरण रिजिजू से कानून मंत्रालट लिया गया और अब कानून राज्य मंत्री को भी बदल दिया गया है. एसपी सिंह बघेल को अब स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या अभी और बड़े फेरबदल होने वाले हैं?
SP Singh Baghel on Thursday was announced as the Minister of State in the Ministry of Health and Family Welfare portfolio in place of the Minister of State in the Ministry of Law and Justice.