प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि क्रांति को लेकर उत्साहित हैं. राज्यसभा में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 पास हो गए हैं. विपक्ष और पंजाब के किसान जहां इस बिल से नाराज हैं, वहीं अब 6 केंद्रीय मंत्रियों ने कृषि बिल पर हर सवालों का जवाब दिया. इन मंत्रियों में राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, प्रहलाद जोशी, पीयूष गोयल, थावर चंद गहलोत और मुख्तार अब्बास नकवी कृषि बिल को लेकर सरकार का पक्ष रखेंगे. देखें खास कार्यक्रम.