केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आजतक से खास बातचीत में विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज सभी भ्रष्टाचारी एक ही मंच पर आ गए हैं. मोदी सरकार के काम से विपक्ष घबराया हुआ है. राहुल गांधी की सांसदी जाने पर केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता को कानूनी सहारा लेना चाहिए था. देखें ये वीडियो.
In a special conversation with Aaj Tak, Union Minister Ashwini Vaishnaw slammed the Opposition Unity. He said that the Opposition is rattled by the work of Modi government. On Rahul Gandhi's disqualification, Union Minister said that the Congress leader should have taken legal recourse. Watch this video.