कूचबिहार में सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक और पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा सुरक्षाकर्मियों के बीचबचाव के बावजूद एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार दिख रहे थे. इसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबल के जवानों के बीच भी बहस होने लगी. और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई. इसके बाद समर्थकों का एक हुजूम सड़क के दूसरी तरफ से आक्रामक तरीके से घुसा और झड़प बढ़ गई. चंद मिनटों के अंदर कई लोगों के सिर फट गए थे. जख्मी लोगों को अस्पताल भेजा गया. इसके बाद दोनों नेताओं की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए.