scorecardresearch
 
Advertisement

किसान नेताओं के चुनाव लड़ने पर यूनियन तय करेगी नीति - Rakesh Tikait का ऐलान

किसान नेताओं के चुनाव लड़ने पर यूनियन तय करेगी नीति - Rakesh Tikait का ऐलान

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले किसान संगठनों ने नया दांव चला है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव लड़ने पर यूनियन तय करेगी नीति. किसान नेताओं के चुनाव लड़ने का विकल्प खुला है. इसके साथ ही टिकैत ने कहा कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत होगी और आगे की रूपरेखा तय होगी. टिकैत ने कहा कि सितम्बर में महापंचायत करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि अगस्त बारिश का महीना होगा और सरकार को भी थोड़ा समय मि जायेगा. देखें इस बारे में क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत.

Ahead of the Uttar Pradesh elections, farmer organizations have made a new announcement. Farmer leader Rakesh Tikait said that the union will decide the policy on contesting the elections. Tikait said that on September 5, there will be a Mahapanchayat in Muzaffarnagar and the further roadmap will be decided. Watch what farmer leader Rakesh Tikait said about this.

Advertisement
Advertisement