scorecardresearch
 
Advertisement

अनोखी शादी: Google Meet के जरिये Online होगी शादी, Zomato से होगी Food Delivery

अनोखी शादी: Google Meet के जरिये Online होगी शादी, Zomato से होगी Food Delivery

शादियों का सीजन है लेकिन हर तरफ कोरोना की मार है. एक तरफ राज्य सरकारें हैं जो शादी और पार्टियों में गेस्ट कम करने के नियम बना रही हैं और दूसरी तरफ भारतीय हैं जो छोटे समारोहों में विश्वास ही नहीं करते. इंडिया में जब तक शादी भव्य न हो और 500 से ज्यादा मेहमान न हो तब तक मजा नहीं आता. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए बंगाल का ये कपल अनोखी शादी करने जा रहा है. पश्चिम बंगाल के बर्दवान में रहने वाले संदीपन और अदिति एक ऐसी अनोखी शादी करने जा रहे हैं जिसमें सभी मेहमान ऑनलाइन गूगल मीट के जरिए जुड़ेंगे और इसमें शामिल सभी लोगों के घर तक फूड डिलीवरी ऐप ज़ोमैटो के जरिए खाना डिलीवर किया जाएगा. आजतक एक्सप्लेनर में बात इस अनोखी शादी की.

Advertisement
Advertisement