उन्नाव में दो बेटियों की मौत का राज खुल गया है. पुलिस ने खुलासा किया कि एकतरफा प्यार में नाकाम एक सिरफिरे आशिक ने लड़की की हत्या का जाल बुना और पानी में कीटनाशक दवा मिला दी. लेकिन जिस लड़की की हत्या करनी थी वो बच गई और अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है. लेकिन उसी जगह मौजूद दो और लड़कियों ने अनजाने में कीटनाशक मिला पानी पी लिया और दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. जानें पूरी कहानी.
After 48 hours of inquiry and investigation, Police have finally found the truth of the death of two minor girls in Unnao. Police revealed that a lover who had failed in one-sided love planned this conspiracy and mixed pesticide in the water. Know the whole truth.