scorecardresearch
 
Advertisement

किसान बिल पर राज्यसभा में 'फाइट सीन', सरकार के 6 मंत्रियों ने खोला मार्चा

किसान बिल पर राज्यसभा में 'फाइट सीन', सरकार के 6 मंत्रियों ने खोला मार्चा

कल किसानों से जुड़े दो बिल राज्यसभा से पास हो गए. ये नए बिल किसानों के लिए क्रांतिकारी बताए जा रहे हैं. लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं मानता. कल राज्यसभा में इसी बात पर ऐसा हंगामा हुआ, जिसमें उपसभापति की चेयर तक सांसद आ गए, माइक तोड़ दिया, रूल बुक को फाड़ दिया गया. संसद में ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ हो. लेकिन बिल पास होने से विपक्ष रोक नहीं पाया. बाद में सरकार के छह मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. देखिए ये रिपोर्ट.

Two agriculture bills of the Modi government were passed in Rajya Sabha by voice vote on Sunday amid unprecedented uproar and protests. After major chaos was created in the Rajya Sabha on Sunday after two crucial farm bills were passed, the government has decided to move a motion on Monday for the suspension of opposition members of parliament who created the ruckus, said sources.

Advertisement
Advertisement