धर्म परिवर्तन के शोले अब और धधकने लगे हैं, श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक सिख समुदाय धर्म परिवर्तन पर भड़क रहा है. तो यूपी में फैले धर्मांतरण के रैकेट पर नए नए खुलासों से बात हिंदुओं के खिलाफ चल रही सबसे बड़ी प्लानिंग तक आ पहुंची है. देश के अलग-अलग राज्यों में धर्मांतरण की पड़ताल में लगी, यूपी एटीएस को जैसे ही धर्म परिवर्तन के कोडवर्ड मिले हर कोई हैरान रह गया. ये सिंडिकेट से जुड़े लोगों के लिए सुरक्षा एजेंसियों से बचे रहने का आसान तरीका था. यही नहीं इस नेक्सस के लोग धर्म बदलवाने के इस खेल में सामान्य बोलचाल की बजाए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे. इस वीडियो में देखें कौन से हैं वो कोडवर्ड.
After the conversion racket busted in different states, the UP ATS has intensified its investigation. During the investigation, UP ATS discovered code words used by the members of the conversion gang. Watch the video.