UP के 30 जिलों में ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई जहां PFI से जुड़े 50 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड (ATS) ने एक साथ कई शहरों में रविवार सुबह छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया. राजधानी लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ समेत प्रदेश के 30 जिलों में एटीएस ने एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े 50 लोगों को हिरासत में लिया है.
The Uttar Pradesh Anti Terror Squad (ATS) created a stir by raiding several cities simultaneously on Sunday morning. ATS conducted raids in 30 districts of UP where 50 people associated with PFI have been taken into custody. Watch this report.