scorecardresearch
 
Advertisement

Up Chunav Results: विधानसभा उप चुनाव 2022 में कांटे की टक्कर, रुझानों में 'कमल' को बढ़त

Up Chunav Results: विधानसभा उप चुनाव 2022 में कांटे की टक्कर, रुझानों में 'कमल' को बढ़त

6 राज्यों के 7 विधानसभा सीटों के लिए रुझान आने लगे हैं. 7 सीटों में 4 पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. यूपी में गोला गोकर्णनाथ पर बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरि लगातार आगे चल रहे हैं. बिहार के गोपालगंज में बीजेपी आगे चल रही है. मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार अनंत सिंह की पत्नी आगे हैं, वहीं हरियाणा के आदमपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भव्य विश्नोई को बढ़त मिली हुई है. भव्य विश्नोई, कुलदीप विश्नोई के बेटे हैं. तेलंगाना के मुनुगोडे सीट पर कांटे की टक्कर है. देखें पूरी खबर.

Results of the bypolls held across seven Assembly constituencies in six states will be declared today. As per initial trends, BJP’s Aman Giri is leading in Gola Gokrannath seat, Uddhav Thackeray-led Sena’s Rutuja Latke in Andheri (East), RJD’s Mohan Prasad Gupta in Gopalganj, BJP’s Bhavya Bishnoi in Adampur, RJD’s Neelam Devi in Mokama. Watch the update.

Advertisement
Advertisement