scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav में फिर 'हिंदू-मुसलमान', देखें सपा-बीजेपी की जुबानी जंग

UP Chunav में फिर 'हिंदू-मुसलमान', देखें सपा-बीजेपी की जुबानी जंग

चौथे दौर के मतदान से पहले यूपी में आतंकवाद पर घमासान छिड़ गया है. पीएम ने अहमदाबाद धमाके को साइकिल से जोड़ा. अब बयानबाजी साइकिल पर सवार हो गई. अखिलेश के जिन्ना वाले बयान से हिंदू-मुसलमान विवाद उठा था. अब ये हिजाब होते हुए आतंकवाद तक पहुंच गया. मसले बदल रहे हैं. लेकिन मुद्दा वही है. यूपी चुनाव के पांचवे दौर के लिए आज प्रचार में योगी ने आतंकियों का साथ समाजवादियों को बताया तो अखिलेश ने बीजेपी के साफ होने की भविष्यवाणी कर दी. शाह भी प्रतापगढ़ में गरजे लेकिन साइकिल से लेकर आतंक तक का मुद्दा चुनावी शोर में भरपूर रहा. देखें

There is an intense war of words going on in Uttar Pradesh over the terror link between BJP and the opposition. Speaking in Uttar Pradesh's Unnao, Prime Minister Narendra Modi launched a scathing attack on Samajwadi Party and Congress over the terror link. Later, Akhilesh Yadav and Priyanka Gandhi hit back at the BJP government.

Advertisement
Advertisement