scorecardresearch
 
Advertisement

'अपने नहीं, 42 लाख गरीबों के आवास बनाये', CM Yogi ने दिया साढ़े 4 साल का रिपोर्ट

'अपने नहीं, 42 लाख गरीबों के आवास बनाये', CM Yogi ने दिया साढ़े 4 साल का रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर अपने साढ़े 4 साल के कामों का ब्यौरा दिया. सीएम योगी ने अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाते हुए बताया कि प्रदेश में माफियाओं पर कड़ा एक्शन लिया गया है. सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में मुख्यमंत्रियों में अपना आवास या हवेली बनाने की होड़ लगती थी, लेकिन पिछले चार सालों में हमने अपने नहीं बल्कि 42 लाख गरीबों के आवास बनाये हैं. योगी ने कहा कि पहले किसी आपदा के बाद महीनों लग जाते थे किसी योजना का लाभ मिलने में लेकिन अब सरकार बचाव का पूरा उपाय करती है. देखें सीएम योगी ने और क्या कहा.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath held a press conference today and counted achievements of his four and a half years. Showing his report card, CM Yogi said that strict action has been taken against the mafia in the state. CM Yogi said that in the last four years, his govt has built houses of 42 lakh poor. Watch what CM Yogi said.

Advertisement
Advertisement