विश्व जनसंख्या दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. लखनऊ में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि ऐसा न हो कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड मूल निवासियों से ज्यादा हो. सीएम योगी ने कहा कि ये एक चिंता का विषय हर उस देश के लिए है जहां पर जनसंख्या असंतुलन की स्थिति पैदा होती है. योगी ने जो सबसे बड़ी बात कही वो ये कि एक वर्ग की आबादी ज्यादा होने का असर रिलिजियस डेमोग्राफी पर पड़ता है और एक समय के बाद वहां अव्यवस्था और अराजकता जन्म लेने लगती है. आजतक की डिबेट के दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी ने सपा प्रवक्ता को इस विषय से जुड़ा एक वीडियो दिखाया. देखिए.
CM Yogi said that it should not happen that the speed of increasing the population of any section should be more than the original residents. This is a matter of concern for every country where a situation of population imbalance arises. The effect of having more population of one class falls on the religious demography and after a time chaos and anarchy start taking birth there. During the debate of AajTak, Anchor Chitra Tripathi showed a video related to this topic to the SP spokesperson.