यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन का विरोध करने वालों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सत्ताजीवी सनातन को नहीं मिटा पाएंगे. योगी का आरोप है कि उन्हें राम की परंपरा अच्छी नहीं लगी. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि उन्हें सिर्फ विदेशी आक्रांता अच्छे लगते हैं, ऐसी सोच की जगह भारत में नहीं होनी चाहिए.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Wednesday attacks those who comment on Sanatan Dharma. CM Yogi said, those who love power can't erase Sanatan Dharma. Watch what else he said.