उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. डायल 112 पर एक मैसेज द्वारा यह धमकी दी गई है जिसमें लिखा है- मार दूंगा. अपराधी ने डायल 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी भेजी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ को बीते साल अप्रैल महीने में भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद लखनऊ की साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को किया गिरफ्तार किया था.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has received death threats. The miscreant sent a message on Dial 112 threatening to kill CM Yogi. Police has registered a case in this matter. Earlier, Yogi Adityanath had received death threats in April last year as well.