उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कहा कि वे कोर्ट का आदेश मान रहे हैं, अन्यथा बहुत कुछ हो जाता. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के महत्वपूर्ण स्थल उनकी विरासत के प्रतीक हैं. योगी ने यह भी कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और अगर हिंदू सुरक्षित है तो मुस्लिम भी सुरक्षित है.