scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है Bilal Philips, UP के Conversion Racket की Funding से जुड़े ज‍िसके तार

कौन है Bilal Philips, UP के Conversion Racket की Funding से जुड़े ज‍िसके तार

कश्मीर में धर्मांतरण को लेकर दिल्ली तक आक्रोश है, तो यूपी में धर्मांतरण का पूरा सिंडिकेट ही चल रहा है. उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के हर महीने 7 मामले आ रहे हैं, सबसे ज़्यादा पश्चिमी यूपी में केस हैं. एडीजी लॉ एंड़ ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक सबसे ज़्यादा धर्मांतरण के मामले मेरठ ज़ोन से आए हैं. 27 नवंबर 2020 को धर्मांतरण कानून लागू होने के बाद यूपी में अब तक कुल 50 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. यूपी के धर्मांतरण गैंग का कनेक्शन सीधे-सीधे ज़ाकिर नाइक से जुड़ रहा है और ज़ाकिर नाइक का एक बेहद करीबी बिलाल फिलिप यूपी के धर्मांतरण गैंग को फंडिंग कराता है. देखें ये रिपोर्ट.

In connection with a widespread conversion racket, two people were arrested by the Special Task Force (STF) of Uttar Pradesh from Delhi. The further investigation by the police have established link of the conversion racket to Zakir Naik and his close aid Bilal Philip.

Advertisement
Advertisement