पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समृद्धि जबकि पूर्वांचल इलाके को देखें तो वहां पर है आर्थिक तरक्की की कमी और इसी गरीबी से बहुत बड़ी संख्या में अपराधी उभरे. आज की तारीख में पूर्वांचल के अपराधियों पर भी शिकंजा कसने की शुरुआत हुई. पूर्वांचल की सीमा नेपाल से जुड़ती है. देखें 'योगी मॉडल' के तहत कितना बदला क्राइम रेट.