scorecardresearch
 
Advertisement

Covid-19 की दूसरी लहर से लड़ने के लिए कितना तैयार है यूपी? डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया जवाब

Covid-19 की दूसरी लहर से लड़ने के लिए कितना तैयार है यूपी? डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया जवाब

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से देश जूझ रहा है. उत्तर प्रदेश भी कोरोना की लहर से अछूता नहीं है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा कि यूपी कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है. 2 मार्च 2020 को कोरोना का पहला केस आगरा में आया था. उस वक्त जांच के लिए लैब नहीं था. आज हमारे पास 125 सरकारी और 104 निजी प्रयोगशालाएं, आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए हैं. 25 हजार से लेकर 10 लाख तक केस हर दिन हम कर रहे हैं. एक ऐसी स्थिति आई जब कोरोना केस घटने लगे थे. उन्होंने कहा कि हमारे पास डेढ़ लाख बेड्स हैं. हम अस्पतालों की संख्या बढ़ा रहे हैं. उन्हें लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की स्थिति पर भी बात की. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, रोहित सरदाना के साथ.

Uttar Pradesh is also battling the current Covid surge. UP Deputy Chief Minister Dinesh Sharma during the conversation with Aajtak, said that UP is all set to fight against the second wave of Coronavirus. Deputy CM said that lab capacity in UP is satisfactory. Hospitals are equipped with all the medical facilities for corona patients. Dinesh Sharma also talked about lockdown possibilities in the state. Watch the full interview in this video.

Advertisement
Advertisement