2022 में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती 2017 की जीत को दोहराना है. प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल में कई दौरे कर चुके हैं और आने वाले दिनों में कई और रैलियां करने वाले हैं. वहीं योगी आदित्यनाथ कैराना से लेकर मथुरा तक पश्चिमी यूपी के वोटरों के द्वारे-द्वारे हाजरी लगा रहे हैं. लेकिन बीजेपी के प्लान पर पानी फेरने के लिए राकेश टिकैत ने मोर्चा संभाल लिया है. पश्चिमी UP से लेकर पूर्वांचल तक बीजेपी की राह में रोड़े खड़े करने की तैयारी पूरी है. दरअसल 22 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने लखनऊ में महापंचायत बुलाई हैं, वही महापंचायत जिसे चुनाव के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है. लखनऊ में होने वाली महापंचायत को टिकैत ताबूत में आखिरी कील बता रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
CM Yogi Adityanath intensified political spadework in west UP region with back-to-back visits. BJP has planned to counter Rakesh Tikait's plan to challenge BJP in the upcoming elections. Watch the video for more information.