scorecardresearch
 
Advertisement

UP के रण के लिए BJP-Congress की तैयारी, Lucknow दौरे पर JP Nadda-Priyanka Gandhi

UP के रण के लिए BJP-Congress की तैयारी, Lucknow दौरे पर JP Nadda-Priyanka Gandhi

उत्तर प्रदेश में आज सियासी और चुनावी गहमागहमी का दिन है. लखनऊ में जेपी नड्डा नेताओं के साथ मंथन कर रहे हैं जिसमें सरकार, मंत्रिमंडल विस्तार, यूपी चुनाव और संगठन तक पर मंथन चल रहा है तो उधर प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज लखनऊ के दौरे पर हैं. वो पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चार साल में यूपी काफी आगे बढ़ा है. यूपी विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है. नड्डा ने कोरोना से निपटने में योगी सरकार के प्रयासों की भी सराहना की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In Uttar Pradesh, BJP is brainstorming for next year's assembly elections. BJP President JP Nadda addressed the UP BJP Working Committee meeting. During this, he said that UP has progressed a lot in four years and today UP is touching new heights of development. Congress is also preparing for the upcoming polls. Priyanka Gandhi Vadra is also in Lucknow. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement