scorecardresearch
 
Advertisement

UP की सियासत में 'बिजली' की एंट्री, फ्री इलेक्ट्रिसिटी का दांव पार लगाएगा सियासत की नांव?

UP की सियासत में 'बिजली' की एंट्री, फ्री इलेक्ट्रिसिटी का दांव पार लगाएगा सियासत की नांव?

मुफ्त बिजली से सत्ता का बल्ब जलाने वाला फॉर्मूला अब अखिलेश यादव के चुनावी घोषणा में भी शामिल हो गया है. सीधे आम आदमी से जुड़ा मुफ्त बिजली वाला सफल प्रयोग केजरीवाल को दिल्ली की गद्दी तक पहुंचा चुका है. इसी दांव के सहारे अखिलेश यादव वोट का बल्ब जलाकर सत्ता की चमक से फिर समाजवादी पार्टी को रौशन करने की आस में हैं. तो बीजेपी लोगों को अखिलेश राज की याद दिलाकर ऐसी घोषणाओं को हवा-हवाई बताने के प्रयास में है. अखिलेश के इस ऐलान में जनता को साथ लाने की कोशिश है. साथ ही किसानों की भी बात है क्योंकि आंदोलन के बाद ही सभी पार्टियों की किसानों को लुभाने की कोशिश जारी है. किसानों के दम पर यूपी में जीत की तैयारी है. देखें पूरी रिपोर्ट.

After the successful experiment of free electricity by Arvind Kejriwal in the Delhi election, Akhilesh Yadav has tried the same in UP. Akhilesh announced that free electricity upto 300 units will be given if his party comes to power. He even talked about farmers because all the parties are trying to woo the farmers. Now the question is will the free electricity promise lighten up Akhilesh's political career? Watch the full report.

Advertisement
Advertisement