scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: बयानों और हमलों के बीच तेज होती UP की लड़ाई, देखें किसने क्या कहा

UP Election 2022: बयानों और हमलों के बीच तेज होती UP की लड़ाई, देखें किसने क्या कहा

मिशन यूपी के लिए कासगंज पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कल अखिलेश यादव पर ताबड़तोड़ हमला बोला. वहीं झांसी में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के खिलाफ वार किया. यूपी में चुनावी काउंटडाउन के करीब आते ही सियासी घमासान तेज हो गया है. चुनाव में विरोधियों को चित करने के लिए हर दल के नेता दौड़ लगा रहे हैं. बुलंदेखंड की धरती पर कांग्रेस ने मैराथन वाला अभियान चलाया, लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे को आगे बढ़ाया. तो उसी बुंदेलखंड में अमित शाह ने फिर 300 पार का नारा दोहराया. अपने बयानों से ओवैसी भी चुनावी माहौल गरमा रहे हैं. देखें कैसे बयानबाजी के बीच तेज हो रही यूपी की लड़ाई.

With the Uttar Pradesh election approaching closer, the war of words between the political leaders has intensified. In Kasganj, Amit Shah launched a scathing attack on Akhilesh Yadav. Priyanka Gandhi targeted BJP while speaking at a public rally in Jhansi.

Advertisement
Advertisement